शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त



आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है, और यह 79,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी लगभग 100 अंकों की तेजी देखी गई है, जिससे यह 24,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी, जबकि 11 शेयरों में गिरावट देखी गई। बैंकिंग और FMCG शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है, जबकि ऑटो और IT सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई। बाजार में इस सकारात्मक माहौल के पीछे प्रमुख आर्थिक संकेतकों में सुधार और वैश्विक बाजारों से मिली मजबूती है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

आज प्राइवेट हेल्थ इंश्योरर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के IPO के लिए अंतिम बोली लगाने का आखिरी दिन है। दो दिनों में इस IPO को 1.24 गुना सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल निवेशकों की तरफ से इस IPO को 1.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की ओर से 1.59 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के सेगमेंट में 0.42 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

IPO में निवेशकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए इसे बाजार में सफल माना जा रहा है। कंपनी इस IPO के जरिए बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

Previous Post Next Post