मध्य प्रदेश के सभी आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ है। व्यवसाय कंप्यूटर, ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, डेस्कटॉप पब्लिसिंग ऑपरेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, फिटर, स्टेनो हिंदी, मशीनिष्ट, कारपेंटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, टर्नर एवं ड्राफ्ट्समेन सिविल व्यवसाय आदि में प्रवेश के लिए 20 मई तक रजिस्टे्रशन होगा।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सहित प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से संबंधित पोर्टल पर करा सकते हैं। प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष है। शैक्षणिक योग्यता सभी व्यवसाय के लिए 10वीं उत्तीर्ण किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से है। एक मात्र व्यवसाय वुड वर्क टेकनीशियन कारपेंटर के लिए आठवीं उत्तीर्ण किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अनिवार्य है। प्रवेश से संबंधित समस्त जानकारी संबंधित पोर्टल पर या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में कार्यालयीन दिवस में संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।