MP Board 10th 12th Results live : 10वीं और 12वीं का रिजल्ट यहां देखें

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज जारी किए जाएंगे। एमपी बोर्ड द्वारा शीघ्र रिजल्ट घोषित करने के लिए डेढ़ महीने से मेहनत की जा रही थी। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है। 24 अप्रैल को शाम 4 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। 

एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में 9 लाख 92 हजार 101 छात्र और 7 लाख 48 हजार 238 छात्राएं शामिल हुई हैं। कुल 17 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। पूरे प्रदेश में 7501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं की परीक्षा 5 फरवरी और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से आयोजित की गई थी। परीक्षा के साथ ही उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य भी चल रहा था। आज एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। आप ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यहां देखें एमपी बोर्ड 10th और 12th का परिणाम

https://mpresults.nic.in

https://mpbse.mponline.gov.in

https://mpbse.nic.in

पांचवी और आठवीं के नतीजे घोषित

मध्य प्रदेश में पांचवी और आठवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। पांचवी में 90.97% विद्यार्थी सफल हुए हैं। वहीं कक्षा आठवीं में 87.71% विद्यार्थियों को सफलता मिली है। मध्य प्रदेश में पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार था। 

पांचवी और आठवीं में नरसिंहपुर जिले में टॉप किया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। पांचवी कक्षा में 12 लाख 33 हजार 688 और आठवीं में 11 लाख 37 हजार 387 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में असफल हुए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों के लिए मई में सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Previous Post Next Post