जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित मध्य प्रदेश के विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा होनी है। प्रवेश परीक्षा आगामी 28 अप्रैल 2024 को प्रात: 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के परीक्षा के लिए आगामी 28 अप्रैल 2024 तक प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे।
परीक्षार्थियों के लिये आगामी 23 अप्रैल 2024 को प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट व अटेंडेंस शीट वितरित की जायेगी। परिक्षार्थियों के लिये 26 अप्रैल 2024 को प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट व अटेंडेंस शीट वितरित किये जायेंगे।
जिले के परीक्षा केन्द्रों से 29 अप्रैल 2024 को संभाग स्तर पर प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट व अटेंडेंस शीट संकलित की जायेगी और संकलित प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट व अटेंडेंस शीट 30 अप्रैल 2024 को संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य भोपाल संभाग कार्यालय को उपलब्ध कराई जायेगी।
एमपीटास पोर्टल पर आगामी 15 मई 2024 को विद्यार्थियों के विद्यालय प्रवेश की सूची जारी की जायेगी और चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय आवंटन सूची के अनुसार 16 मई 2024 से विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। सभी कार्यवाहियां आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत की जायेंगी।