बेस्ट म्युचुअल फंड प्लान कौन सा है? SIP में कहां निवेश करें

निवेश के कई तरीके होते हैं। वर्तमान में सबसे लोकप्रिय तरीका एसआईपी है। एसआईपी का मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है। हिंदी में इसे व्यवस्थित निवेश योजना कहते हैं। SIP म्युचुअल फंड का सबसे लोकप्रिय तरीका है। पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से SIP में निवेश बढ़ा है। लोगों ने निवेश कर अच्छा रिटर्न अर्जित किया है। आज हम आपको एसआईपी में निवेश के बेहतर तरीकों के बारे में बताएंगे। एसआईपी मार्केट पर आधारित निवेश प्लान है। एसआईपी में निवेश की गई राशि शेयर मार्केट में लगाई जाती है। शेयर मार्केट में उछाल आने से निवेश करने वालों को बेहतर रिटर्न मिलता है। 

एसआईपी का मतलब क्या होता है? (what is sip)

SIP का फुल फॉर्म सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है। इसे व्यवस्थित निवेश योजना के नाम से जाना जाता है। एस आई पी म्युचुअल फंड में निवेश का सबसे बेहतर तरीका है। SIP तीन तरीके से की जा सकती है। एसआईपी म्युचुअल फंड स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप इंडेक्स में निवेश का अवसर प्रदान करती है।

स्मॉलकैप का मतलब क्या होता है? (what is small cap mutual fund)

स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है। स्मॉलकैप में छोटी कंपनियां आती हैं। ऐसी कंपनियां जिसका बाजार मूल्य काफी कम होता है। 5000 करोड़ बाजार पूंजीकरण के आधार पर रैंकिंग 250 या उससे अधिक होनी चाहिए। 250 रैंक से अधिक की कंपनियों को स्मॉलकैप में रखा जाता है। छोटी कंपनियों द्वारा जारी किए गए स्टॉक को स्मॉल कैप स्टॉक कहा जाता है।

मिडकैप का मतलब क्या होता है? (what is mid cap mutual fund)

मिड कैप में ऐसी कंपनियों को शामिल किया जाता है जिनका बाजार पूंजीकरण 5000 करोड़ से 20000 करोड़ के बीच होता है। मिड कैप कंपनियों की रैंकिंग 101 से लेकर 250 के बीच में होता है। 

लार्जकैप का मतलब क्या होता है? (what is large cap mutual fund)

लार्ज कैप स्टॉक में ऐसी कंपनियों को रखा जाता है जिनका बाजार मूल्य 20000 करोड़ रुपए से अधिक होता है। लार्ज कैप कंपनियों की रैंकिंग एक से 100 के बीच में रहती है। लार्ज कैप में बड़ी कंपनियों को शामिल किया जाता है।

स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप में बेहतर कौन है? (small cap, midcap and large cap who is best)

अब सवाल यह उठ रहा है कि स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप में बेहतर म्युचुअल फंड कौन सा है। पिछले 10 साल का रिटर्न देखे तो मिड कैप इंडेक्स ने लार्ज कैप और स्मॉल कैप से अधिक रिटर्न दिया है। 2003 से लेकर 2013 तक लार्ज कैप में 14%, मिड कैप में 14.8% और स्मॉल कैप में 14.6% का औसत रिटर्न मिला है। वहीं 2013 से 2023 की रिटर्न की बात करें तो लार्ज कैप ने 16%, मिड कैप ने 20.3% और स्मॉल कैप इंडेक्स ने 17.3% का रिटर्न दिया है। यानी लार्ज कैप और स्मॉल कैप से बेहतर रिटर्न मिड कैप इंडेक्स से मिला है। इसलिए मिड कैप म्युचुअल फंड में निवेश करना सबसे बेहतर है।

Previous Post Next Post