KVS Admission 2024-25 : केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा पहली और केजी-2 में प्रवेश प्रारंभ

कक्षा पहली के लिए ऑनलाइन और केजी-2 के लिए ऑफलाइन करना होगा पंजीकरण

केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा पहली एवं बाल वाटिका तीन (KG2) में प्रवेश के लिये समय सारणी घोषित कर दी गई है। कक्षा पहली में प्रवेश के इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का निर्धारित समय सारणी के अनुसार ऑनलाइन एवं बाल वाटिका तीन (KG2) में प्रवेश के इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का निर्धारित समय सारणी के अनुसार ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

केवि बाल वाटिका में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि

निर्धारित समय सारणी के अनुसार प्रवेश के लिये केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विज्ञापन की सूचना जारी कर दी गई है। सूचना के अनुसार केवल चयनित केन्द्रीय विद्यालयों में बाल वाटिका एक, 2 व 3 के लिये एक अप्रैल 2024 को प्रात: 10 बजे से ऑफलाइन पंजीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है, जो आगामी 15 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे तक चलेगा। बाल वाटिका कक्षाओं में अंतिम तिथि 29 जून 2024 तक प्रवेश दिया जायेगा।

केंद्रीय विद्यालय पहली कक्षा में प्रवेश की अंतिम तिथि

केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा पहली के लिये एक अप्रैल 2024 को प्रात: 10 बजे से ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। केंद्रीय विद्यालय की कक्षा पहली में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे तक है। चयनित विद्यार्थियों की पहली सूची सूची 20 अप्रैल 2024, दूसरी सूची 29 अप्रैल 2024 औ तीसरी सूची 8 मई 2024 को जारी की जायेगी। जारी सूची के अनुसार चयनित विद्यार्थियों का प्रवेश निर्धारित क्रम में किया जायेगा।

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन किस आधार पर होता है?

केंद्रीय विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में एडमिशन के लिए नियम और शर्तें पहले से निर्धारित हैं। सबसे पहले शिक्षक का अधिकार के तहत विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। दूसरी वरीयता सरकारी नौकरी करने वाले पालकों के बच्चों को दिया जाता है। इसके बाद सीट उपलब्ध रहती है तो आरक्षित कोटे से भरी जाती है। अंत में अन्य पालकों के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है। शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत और अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के प्रवेश के लिये यदि पर्याप्त आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुये हों तो कक्षा एक में प्रवेश के लिये 7 मई 2024 को दूसरी अधिसूचना जारी की जायेगी। इसमें 8 मई 2024 से प्रवेश के लिये ऑफलाइन पंजीकरण प्रारंभ होगा जो आगामी 15 मई 2024 तक किया जायेगा तथा 22 मई 2024 को चयनित विद्यार्थियों की सूची का प्रदर्शन किया जायेगा और 27 मई 2024 तक शाला में प्रवेश दिया जायेगा।

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की सूची कहां देखें?

सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की सूची, प्रवेश योग्य विद्यार्थियों की सूची, प्रवेश के लिये अंतिम चयनित विद्यार्थियों की श्रेणीवार सूची, प्रतीक्षा सूची व उत्तरवर्ती सूचियों को विद्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित करने के साथ ही विद्यालय की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जायेगा। यदि पंजीकरण के लिये निर्धारित प्रारंभिक/अंतिम तिथि को कोई सार्वजनिक अवकाश का दिन है तो अगला कार्य दिवस स्वीकार्य होगा। 

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की उम्र कितनी होनी चाहिए?

बाल वाटिका एक में प्रवेश के लिये न्यूनतम आयु 3 वर्ष होगी और सभी बाल वाटिका कक्षाओं के लिये आयु की गणना 31 मार्च 2024 के अनुसार होगी। 31 मार्च की स्थिति में बाल वाटिका- एक के लिये 3 वर्ष लेकिन 4 वर्ष से कम, बाल वाटिका-2 के लिये 4 वर्ष लेकिन 5 वर्ष से कम व बाल वाटिका-3 के लिये 5 वर्ष लेकिन 6 वर्ष से कम आयु होना चाहिये। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSM) के मामले में अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी जा सकती है।  

केंद्रीय विद्यालय कक्षा पहली में प्रवेश की उम्र कितनी है?

केंद्रीय विद्यालय कक्षा एक में प्रवेश के लिये न्यूनतम आयु 6 वर्ष होना अनिवार्य है। कक्षा-2 और ऊपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिये एक अप्रैल 2024 को प्रात: 8 बजे से 10 अप्रैल 2024 को शाम 4 बजे तक ऑफलाईन पंजीकरण किया जायेगा। विधिवत भरे हुये फार्म संबंधित केन्द्रीय विद्यालय में प्राचार्य के कार्यालय में जमा करवाना होगा।

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं

केंद्रीय विद्यालय की कक्षा पहली में एडमिशन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html

Previous Post Next Post