Whatsapp Pin Message Feature : वाॅट्सएप पर मैसेज को पिन कैसे करें?

वाॅट्सएप अपने उपभोक्ताओं को समय-समय पर नए-नए फीचर उपलब्ध कराता रहता है। इसी कड़ी में वाॅट्सएप पर नए अपडेट के साथ एक से अधिक मैसेज को पिन करने की सुविधा शुरू कर दी गई है। एक से अधिक मैसेज को पिन करने से वाॅट्सएप और अधिक यूजर फ्रेंडली बन गया है। अब वाॅट्सएप के उपभोक्ता एक बार में तीन मैसेज को पिन कर सकेंगे।

मैसेज को पिन करना क्यों है जरूरी? (Whatsapp Pin Message Feature)

वाॅट्सएप पर हर सेकंड और हर मिनट मैसेज आते रहते हैं। कई बार इतने मैसेज हो जाते हैं कि सभी को देख पाना संभव नहीं होता है। ऐसे में पिन मैसेज की जरूरत पड़ती है। पिन किया हुआ मैसेज वाॅट्सएप खोलना पर सबसे ऊपर दिखाई देता है। महत्वपूर्ण मैसेज को हाईलाइट रखने के लिए पिन करने की जरूरत पड़ती है।

वाॅट्सएप पर पिन कैसे करें? (how to pin whatsapp message)

वाॅट्सएप पर पिन सुविधा का उपयोग करना बहुत ही आसान है। जिस मैसेज को आप पिन करना चाहते हैं, उसके ऊपर प्रेस करें। मैसेज पर प्रेस करने के बाद ड्रॉप डाउन पर क्लिक करें। ड्रॉप डाउन में आपको पिन का ऑप्शन दिखाई देगा। पिन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि पिन मैसेज कितने दिन के लिए करना चाहते हैं। वाॅट्सएप में पिन मैसेज को 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन तक रखने की सुविधा दे रहा है। आप तीनों में से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं।

वाॅट्सएप पर पिन को अनपिन कैसे करें? (how to unpin whatsapp message)

वाॅट्सएप पर पिन किया हुआ मैसेज आपके द्वारा निर्धारित समय पर अनपिन हो जाएगा, लेकिन अगर आप तय समय से पहले मैसेज को अनपिन करना चाहते हैं तो पिन किए हुए मैसेज को प्रेस करें। फिर ड्रॉप डाउन पर क्लिक करें। आपको सबसे नीचे अनपिन का ऑप्शन दिखाई देगा। अनपिन पर क्लिक करते ही मैसेज अनपिन हो जाएगा।

Previous Post Next Post