महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में लगी आग, कई लोग झुलसे

उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में सोमवार सुबह आग लग गई। आग की चपेट में आने से 14 लोग झुलस गए। घायलों में मंदिर के श्रद्धालु भी शामिल हैं। घायलों में नौ लोगों की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का उज्जैन में ही इलाज किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 5:50 पर भस्म आरती के दौरान आग लगी। भस्म आरती के समय हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर में मौजूद थे। आरती के दौरान किसी ने गुलाल डाला। गुलाल आरती के दीपक पर गिरा। इसके बाद आग भड़क गई। आशंका जताई जा रही है कि गुलाल में केमिकल मिला हुआ था, जिसकी वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गर्भ गृह को चपेट में ले लिया।

आग को बुझाने की कोशिश की गई। इस दौरान 14 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए। घायलों में 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Previous Post Next Post