मध्य प्रदेश का मौसम फिर बदलने लगा है। प्रदेशभर में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है। तीन दिन तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। 13 फरवरी तक आंधी के साथ बारिश होती रहेगी। जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी तो कहीं तेज आंधी चलेगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक जिलों में बारिश रिकार्ड की गई है। इनमें छिंदवाड़ा, बालाघाट, नर्मदा पुरम, जबलपुर, अनूपपुर और मंडला शामिल हैं। 11, 12 और 13 फरवरी को भी बेमौसम बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी। मौसम साफ होने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। टेंपरेचर कम होने की वजह से फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
मध्य प्रदेश में उत्तर भारत से बर्फीली हवाएं आ रही हैं। हवा से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है, जिसकी वजह से ठंड का एहसास हो रहा है। इस बीच रीवा का तापमान सबसे कम रिकॉर्ड किया गया। यहां का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री पर पहुंच गया है। तापमान में अभी और कमी की संभावना जताई गई है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि बेमौसम बारिश और हवा से दलहनी फसलों को नुकसान हो सकता है।