इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ



मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना को लेकर समय-समय पर खबरें आती रहती हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना के तहत लाभ देने का जो वादा किया था, वह पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। शिवराज सिंह 18 से 21 वर्ष तक की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में शामिल करने का ऐलान किया था। लाड़ली बहना योजना का लाभ देने की बात कही थी, लेकिन वर्तमान की डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने बड़ी बात कही है। 

18 से 21 वर्ष की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यह जानकारी सरकार की तरफ से विधानसभा में दी गई है। कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी के लिखित सवाल के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि 18 से 21 वर्ष की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ देने का प्रस्ताव नहीं है। मंत्री ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दिसंबर 2023 में पात्र महिलाओं की तुलना में जनवरी 2024 में हितग्राही महिलाओं की संख्या कम हुई है।

मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद अधिकांश महिलाएं योजना से बाहर हो गई हैं। कई महिलाओं ने स्वेच्छा से लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने से इनकार कर दिया है। कुछ महिलाओं के आधार से समग्र आईडी लिंक नहीं है, इसलिए लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिला है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर माह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि प्रत्येक माह की 10 तारीख को हितग्राही के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना को विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर माना गया था।

लाडली बहना योजना की वजह से बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया था, जिससे भाजपा दोबारा सत्ता में आई। लेकिन योजना को लाने वाले शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। शिवराज सिंह ने चुनाव के समय ऐलान किया था कि लाडली बहना योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति महीने की जाएगी, पर सरकार की मनसा 3000 रुपए देने की नहीं है। फिलहाल लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपए दिए जा रहे हैं। योजना का संचालन निरंतर जारी है।

Previous Post Next Post