प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को करोड़ों रुपए की सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने 17551 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया है। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें सिंचाई परियोजनाएं, बिजली सब स्टेशन, रेल परियोजनाएं, औद्योगिक परियोजनाएं, कोयला परियोजनाएं और साइबर तहसील शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने विश्व की पहली वैदिक घड़ी को भी राष्ट्र को समर्पित किया। यह घड़ी उज्जैन में लगाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रदेश भर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
प्रधानमंत्री ने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थापित "विक्रमादित्य वैदिक घड़ी" का वर्चुअली लोकार्पण एवं प्रदेश के सभी जिलों में साइबर तहसील का भी शुभारंभ किया। विभिन्न विकास परियोजनाओं में बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजनाएं, 6 अति उच्चदाब विद्युत उपकेंद्रों का भूमिपूजन, 16 नगरीय निकायों की जल प्रदाय परियोजनाओं का भूमिपूजन, अधोसंरचना विकास कार्यों का शिलान्यास, मेगा लेदर, फुटवेयर और सहायक सामग्री क्लस्टर, मुरैना के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, प्लग एंड प्ले पार्क, इंदौर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल है।
औद्योगिक क्षेत्र (जग्गाखेड़ी फेस-2), मंदसौर के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, पीथमपुर सेक्टर 1,2,3 एवं एसईजेड 1,2 में अधोसंरचना उन्नयन कार्य का भूमिपूजन, बुधनी नगर की एकीकृत विकास योजना का भूमिपूजन, रिडेसिफिकेशन के तहत भवनों का भूमिपूजन, आंवलिया एवं पारसडोह 2 मध्यम सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण, जयंत ओसीपी सीएचपी साइलो, एनसीएल सिंगरौली का उद्घाटन एवं अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।