mp board exam news : एमपी बोर्ड परीक्षाओं के नियमों में बदलाव, विद्यार्थियों की बढ़ी मुश्किल



मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र परिसर में आठ बजे पहुंचना होगा। जूते, मोजे और प्रवेश पत्र की जांच के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिलेगा। 8 बजकर 45 मिनट के बाद परीक्षा केंद्र प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

भरनी होगी ओएमआर शीट

परीक्षा कक्ष में ओएमआर शीट सहित 25 पेज की उत्तर पुस्तिका विद्यार्थियों को दी जाएगी। ओएमआर शीट में नाम, रोल नंबर, पेपर सेट क्रमांक, कक्ष क्रमांक आदि निर्धारित स्थान पर लिखते हुए गोले भी काले करने हैं। गणित के लिए ग्राफ सहित 32 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। कॉपी भरने पर इस बार सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। प्रश्नपत्र चार सेट एबीसीडी में वितरित होंगे, जिनमें प्रश्नों का क्रम आगे पीछे रहेगा।

चार दल गठित 

शासन ने नकल रोकने के लिए, प्रश्नपत्र लीक होने से बचाने के लिए कई प्रबंध किए हैं। विद्यार्थी को मोबाइल, कैलकुलेटर सहित सामान्य घड़ी भी पहनने की अनुमति नहीं रहेगी। परीक्षा में नकल प्रकरणों को रोकने के लिए संभागीय स्तर के अधिकारी, कलेक्टर, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में चार दल गठित किए गए हैं। 

मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध

मोबाइल का प्रयोग परीक्षा केन्द्र में नहीं किया जाएगा। प्रश्नपत्र का पैकेट परीक्षा केन्द्र में ही खोला जाएगा। परीक्षा कार्य से जुड़े अमले को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा कंट्रोल रूम में इस वर्ष लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। लोक शिक्षण संचालनालय में एक मॉनिटरिंग रूम भी बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रश्न पत्र की गोपनीयता बनाये रखने के लिये इस वर्ष सभी परीक्षा केन्द्रों के लिये कलेक्टर द्वारा एक-एक प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है, जो प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने की कार्यवाही में शामिल रहेंगे। इस पूरी कार्यवाही को एप के माध्यम से भी मॉनिटर किया जाएगा। 

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

सोशल मीडिया के टेलीग्राम, व्हाट्सएप आदि प्लेटफार्म पर पेपर लीक करने संबंधी अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए साइबर सेल द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पेपर लीक संबंधी भ्रामक जानकारी फैलाये जाने और धोखाधड़ी का प्रयास करने जैसी अवैधानिक गतिविधियों से शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग व्यापक जागरूकता अभियान संचालित कर रहा है।

एमपी बोर्ड परीक्षा हेल्पलाइन नंबर

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का टोल फ्री नम्बर- 1800-2330175 प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित हो रहा है। टोल फ्री नंबर पर बच्चों को परीक्षा में तनाव रहित रहने के उपाय के साथ अन्य उपयोगी जानकारी भी दी जा रही है।

Previous Post Next Post