मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत मण्डला जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को माह फरवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट व दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जायेगा। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को प्रत्येक जिले में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाया जायेगा।
प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलायें, लाड़ली बहना सेना व शौर्या दल की सदस्य, लाडली लक्ष्मी की बालिका हितग्राही (15 वर्ष से अधिक आयु), स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही विशेष रूप से सम्मिलित होंगे। जिला मुख्यालय पर एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा व सुना जा सकेगा। इसके अलावा जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा व सुना जा सकेगा ।