Weather Alert : मध्य प्रदेश में दो दिन आंधी और बारिश का अलर्ट



मध्य प्रदेश का मौसम फिर बदलने लगा है। आंधी और बारिश के दो सिस्टम एक्टिव होने जा रहे हैं। इसका असर एक और दो मार्च से देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि तूफानी चक्रवात की वजह से वेदर में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। बेमौसम बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ तूफानी हवाएं चल सकती हैं, जो फसलों के लिए नुकसानदायक है। 29 फरवरी को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, नीमच और मंदसौर में बारिश हो सकती है।

एक मार्च को अलीराजपुर, झाबुआ, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर में बारिश की संभावना जताई गई है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

2 मार्च को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा में ओले गिर सकते हैं। वहीं, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज में बारिश होगी। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है।


Previous Post Next Post