सिंधिया आक्रोशित, कलेक्टर-एसपी को लगाई फटकार


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना में रौद्र रूप देखने को मिला। जन आभार जनसभा में सिंधिया ने गुना के कलेक्टर और एसपी को जमकर फटकार लगाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने सिंधिया गुना आए थे। इस दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर जनसभा में पहुंचे थे। कई लोग सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते थे, लेकिन मंच पर सिंधिया को कलेक्टर और एसपी दिखाई नहीं दिए। यह देख सिंधिया आक्रोशित हो गए। 

कलेक्टर अमन वीर सिंह को फटकार लगाते हुए सिंधिया ने कहा कि इधर मंच पर रहो। यहां से कही जाना नहीं। नीचे भी नहीं जाना है। सिंधिया ने कलेक्टर से फिर कहा कि एसपी कहां हैं। एसी संजीव कुमार को बुलाओ। मंच पर सभी अधिकारी खड़े रहो। सिंधिया ने कलेक्टर अमन वीर सिंह और एसपी संजीव कुमार से कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ चलें। प्रशासन का एक-एक अमला साथ में चलेगा। एक-एक योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा में चलेगी। पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। 

सिंधिया ने आगे कहा कि यह प्रचार की गाड़ी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है। सभी योजनाओं का लाभ एक-एक गरीब को मिलना चाहिए। एक जमाना था, जब जनता को प्रशासन के आसपास घूमना पड़ता था। लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। पांच-छह दिन तक सुनवाई नहीं होती थी। सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। आपको प्रशासन के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सिंधिया ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी आपके घर दस्तक देंगे। आपकी सेवा करेगा।

Previous Post Next Post