पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित



pm yashasvi scholarship yojana : भारत सरकार की प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सेन्ट्रल सेक्टर योजना के तहत पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त घुमक्कड़ वर्ग के कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इस संबंध में जारी दिशा निर्देशानुसार ये छात्रवृत्ति योजना उन विद्यार्थियों के लिये लागू होगी जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है। इसका लाभ ओबीसी वर्ग के साथ-साथ ईबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी प्रदान किया जायेगा। इस योजना की पात्रता संबंधी जानकारी एनएसपी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सभी शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी संस्थाओं में अध्ययनरत सभी पात्र छात्र-छात्राओं से उपरोक्त छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्र ऑनलाईन भरवाकर छात्रवृत्ति योजना से छात्रों को लाभान्वित करायें तथा यह कार्यवाही संपन्न किया जाना सुनिश्चित करें ।            

    


Previous Post Next Post