lpg gas cylinder ekyc : तुरंत कराएं ई-केवायसी, नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर



पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी गैस कनेक्शन का ई-केवायसी अनिवार्य कर दिया है। रसोई गैस कनेक्शन का ई-केवायसी नहीं कराने पर सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी रोकी जा सकती है। उज्ज्वला योजना का लाभ भी प्रभावित हो सकता है। गैस सिलेंडर के लिए पूरे पैसे देने पड़ सकते हैं। इसलिए रसोई गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं से ई-केवायसी कराने का अनुरोध किया जा रहा है। 

ऐसे कराएं गैस सिलेंडर का ई-केवायसी (lpg gas cylinder kyc)

अगर आपने भी गैस कनेक्शन का अभी तक ई-केवायसी नहीं कराया है तो शीघ्र अपडेट करा लें, नहीं तो केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली योजनाओं से वंचित हो सकते हैं। एक दिसंबर 2023 से यह सुविधा तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुरू कर दी है। काफी समय हो जाने के बाद भी ई-केवायसी कराने वालों की संख्या काफी कम है। अधिकांश उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी नहीं है।

रसोई गैस कनेक्शन ई-केवायसी ऑनलाइन (lpg gas kyc online)

आइओसी, एचपीसीएल एवं बीपीसीएल कंपनी द्वारा गैस कनेक्शन का ई-केवायसी ऑफलाइन किया जा रहा है। ई-केवायसी कराने के बाद सरकारी योजना और सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा। साथ ही रसोई गैस उपभोक्ता को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती रहेगी। साथ ही एक से अधिक एलपीजी गैस कनेक्शन रखने वालों की पहचान हो सकेगी। 

एलपीजी गैस कनेक्शन ई-केवायसी कैसे कराएं (gas cylinder kyc)

रसोई गैस कनेक्शन का ई-केवायसी कराना बहुत ही आसान है। ई-केवायसी के लिए जिसके नाम से गैस कनेक्शन है, उन्हें गैस एजेंसी के दफ्तार जाना होगा। घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना होगा। जिस गैस एजेंसी में गैस का कनेक्शन है, वहां आधार कार्ड और पहचान प्रमाण पत्र लेकर जाएं। आंखों और अंगूठे को स्कैन कर ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी कराएं।

Previous Post Next Post