अयोध्या में कहां ठहरे, अयोध्या के बजट होटल और सस्ता धर्मशाला

500 साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार है। बड़ी संख्या में देश और विदेश के श्रद्धालु मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्र राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि कहां ठहरे। कौन-कौन से होटल और धर्मशाला बजट में उपलब्ध हैं। प्रतिदिन का किराया कितना निर्धारित किया गया है। आज की स्टोरी में हम अयोध्या के 10 बड़े होटल और 5 सस्ते धर्मशाला के बारे में बताएंगे। जहां आप अपने बजट के अनुसार ठहर सकते हैं। dharamshala in ayodhya धर्मशाला में 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए में रूम उपलब्ध है। अपने बजट के अनुसार आप खर्च कर सकते हैं। hotels in ayodhya होटल की बात करें तो 4000 रुपए से लेकर 35000 रुपए में रूम मिल जाएगा।

अयोध्या के 10 बड़े बजट होटल (hotels in ayodhya)

अयोध्या के बड़े होटलों की बात करें तो शान ए अवध होटल सिविल लाइन में मौजूद है। राम मंदिर से शान ए अवध होटल की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है।

दूसरा बड़ा होटल द रामायण है। यह चार नंबर बूथ पर स्थित है। राम मंदिर से रामायण होटल की दूरी लगभग 6 किलोमीटर है। 

बड़ी देवकाली में पंचशील नमक होटल है। इसकी दूरी राम मंदिर से मात्र 4 किलोमीटर है। रॉयल हेरिटेज होटल एनएच 27 बाईपास पर मौजूद है। राम मंदिर से रॉयल हेरिटेज होटल की दूरी 4 किलोमीटर है। 

अगले बजट होटल की बात करें तो वैदेही नगर में कोहिनूर नामक होटल है। इसकी दूरी राम मंदिर से मात्र 5 किलोमीटर है। सिविल लाइन में तिरुपति नमक होटल भी है। इसकी दूरी राम मंदिर से 8 किलोमीटर है। पुष्पराज चौराहे पर पार्क इन होटल है। इसकी दूरी राम मंदिर से 8 किलोमीटर है।

सिविल लाइन में अवध सन साइन होटल है। इसकी दूरी राम मंदिर से मात्र 4 किलोमीटर है। इन होटल में आपको अपने बजट के अनुसार रूम मिल जाएंगे। इन सभी होटलों का किराया 4000 से लेकर 35000 रुपए तक है।

अयोध्या के बजट धर्मशाला (dharamshala in ayodhya)

अयोध्या में ठहरने के लिए लग्जरी होटल के अलावा बजट होटल भी मौजूद हैं। कम बजट वाले लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। अयोध्या में 175 होटल और धर्मशाला की व्यवस्था की गई है। धर्मशाला में आपको 100 रुपए में कैमरा और खाना फ्री में मिल जाएगा। रूम का किराया काफी कम रखा गया है। अब आपको धर्मशाला के बारे में बताते हैं।

गुजराती धर्मशाला में 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए में रूम उपलब्ध है। गुजराती धर्मशाला अयोध्या रेलवे स्टेशन से मात्र 2 मिनट की दूरी पर है। गुजराती धर्मशाला में फ्री में खाना उपलब्ध कराया जाता है।

सीता राजमहल धर्मशाला में 600 से लेकर 1200 रुपए में रूम उपलब्ध है। खाने के लिए सीता राजमहल धर्मशाला में 70 रुपए खर्च करने होंगे। सीता राजमहल धर्मशाला रामकोट में स्थित है।

मानस भवन में 700 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक में रूम उपलब्ध कराया गया है। यहां खाना 150 रुपए में मिल जाएगा। मानस भवन कारसेवक पुरम में स्थित है।

कनक भवन में 300 रुपए से लेकर 500 रुपए में रूम मौजूद है। कनक भवन में खाना फ्री में उपलब्ध कराया जाता है। कनक भवन कनक मंदिर के दाहिनी ओर  स्थित है।

बिरला धर्मशाला में 200 रुपए से लेकर 500 रुपए में रूम बुक किया जा सकता है। यहां पर खाना फ्री में है। बिरला धर्मशाला न्यू कॉलोनी पुराना बस अड्डा के पास स्थित है।

Previous Post Next Post