गांव की बेटी योजना में छात्राओं को मिल रही छात्रवृत्ति



gaon ki beti yojana : मध्य प्रदेश में गांव की बेटी योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत कॉलेज की पढ़ाई कर रही छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। गांव की पाठशाला से 12वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक में अध्ययनरत छात्राओं को योजना में लाभ दिया जाता है। गांव की बेटी योजना का संचालन वर्ष 2005 से निरंतर हो रहा है।

गांव की बेटी योजना की पात्रता : gaon ki beti yojana madhya pradesh

छात्रा मध्य प्रदेश के गांव की निवासी हो।

गांव में रहकर गांव की पाठशाला से 12वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो।

शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षा में अध्ययनरत हो। 

सभी वर्ग की छात्राओं को लाभ दिया जाता है।

गांव की बेटी योजना में मिलने वाली राशि : gaon ki beti yojana mp

12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं को रुपए 500/- प्रतिमाह की दर से 10 माह के लिए रुपये 5000/- की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी। इंजिनियरिंग तथा मेडिकल छात्राओं के लिए 750/- प्रतिमाह की दर से 10 माह के लिए रुपए 7500/- की वार्षिक सहायता दी जाती है। यह योजना मात्र स्नातक स्तर तक अध्ययनरत छात्राओं के लिए ही है। 

गांव की बेटी योजना में खास : gaon ki beti yojana 2024

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्तर पर गांव की बेटी का प्रमाण-पत्र जारी करेगी, जिसमें उनके प्राप्तांक, ग्राम, ब्लाक व जिले का उल्लेख होगा। छात्रा द्वारा जिस वर्ष में 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो उसी वर्ष उच्च शिक्षा में प्रवेशित होना अनिवार्य है। गांव की बेटी योजना के लिए जाति बंधन नहीं है। केवल कन्याओं की उच्च शिक्षा हेतु, शासकीय/अनुदान प्राप्त संस्था में स्नातक प्रथम वर्ष में नियमित प्रवेश जरूरी है। 

गांव की बेटी योजना के लिए आवेदन : gaon ki beti yojana application

  • निर्धारित तिथियों में प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के ऑनलाइन पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in द्वारा आवेदन किये जाते हैं।
  • स्वीकृति संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी जाती है।
  • स्वीकृति के उपरांत विद्यार्थियों के बैंक खाते में राशि जमा हो जाती है।
  • यह योजना प्रोत्साहन योजना है, अत: हितग्राही छात्रा इसके साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ ले सकती हैं।

Previous Post Next Post