Ayodhya Ram Mandir security : किला बनी अयोध्या, एंटी ड्रोन सिस्टम, 13000 जवान, चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे



राम की नगरी अयोध्या में श्रीराम और उनके भक्तों की सुरक्षा के लिए तगड़े इंतजाम किए गए हैं। जमीन से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से निगरानी की जा रही है। बड़ी संख्या में वीआईपी और अन्य लोगों के मूवमेंट को देखते हुए सात लेयर की सिक्योरिटी दी गई है। अयोध्या में अगर किसी ने छोटी सी हरकत की तो तुरंत दबोच लिया जाएगा। गृह मंत्रालय 24 घंटे अलर्ट पर है‌। आईबी और राॅ के अधिकारी चौकन्ना हैं।

अयोध्या की सुरक्षा के लिए 13000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को मैदान में उतारा गया है। हर गली और सड़क पर पुलिस के जवान निगरानी कर रहे हैं। सैकड़ो सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। 10000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। श्रीराम मंदिर के आसपास 500 सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं। संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्तेमाल किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के हवाले है। एटीएस के कमांडो और जवान भी तैनात किए गए हैं। आधुनिक हथियारों से सुसज्जित बुलेट प्रूफ गाड़ियों के जरिए निगरानी की जा रही है। आईबी और राॅ के अधिकारी अयोध्या पहुंच चुके हैं। एक दर्जन से अधिक एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं।

अयोध्या को किले की तरह सिक्योरिटी दी गई है। सीआरपीएफ की तीन कंपनियां सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। पीएससी की तीन कंपनियों को भी अयोध्या में लगाया गया है। एसएसएफ की 9 कंपनियां, एटीएस तथा एसटीएफ की एक-एक यूनिट सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। 300 पुलिसकर्मी, 47 फायर सर्विस, 40 रेडियो पुलिस के जवान, 37 लोकल इंटेलिजेंस, दो बम डिटेक्शन स्क्वायड की टीम, दो एंटी सबोटाज स्क्वायड की टीम भी सुरक्षा देख रही है।

Previous Post Next Post