उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। 8 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 29 फरवरी 2024 तक आवेदन किया जा सकेगा। प्रवेश के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। कोई भी माइनस मार्किंग नहीं की जाएगी।
प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 300 रुपए और एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। अगर आपने हाई स्कूल की परीक्षा पास कर ली है या इस साल हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए फॉर्म भर सकते हैं। पॉलिटेक्निक में प्रवेश के बाद इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री दी जाती है। ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा।