मध्य प्रदेश में 450 रुपए में गैस सिलेंडर, महिलाएं तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन



मध्य प्रदेश में उज्ज्वला और लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को 450 रुपए मेंं रसोई गैस का सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। गैस सिलेंडर की बकाया राशि प्रदेश सरकार भरेगी। शेष राशि पात्र लाड़ली बहनों के बैंक खाते में डाली जाएगी। उपभोक्ताओं को प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर पर अनुदान मिलेगा। दूसरा गैस सिलेंडर लेने पर पूरी राशि देनी होगी। इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं और लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को मिलेगा। 

हितग्राही महिला के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन होना चाहिए। इस योजना का लाभ एक सितम्बर 2023 से मिल रहा है। 450 रुपए में गैस सिलेंडर लेने के लिए पंजीयन कराना होगा। पंजीयन का कार्य शासन-प्रशासन द्वारा तय केंद्रों पर किया जाएगा। लाड़ली बहना योजना के लिए जहां आपने पंजीयन कराया था, उसी केंद्र पर 450 रुपए में गैस सिलेंडर लेने के लिए पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के समय गैस का कनेक्शन नंबर और गैस कनेक्शन की आईडी देनी होगी। 

पंजीयन के बाद आवेदन की जांच पड़ताल की जाएगी। सस्ते गैस सिलेंडर के लिए पात्र हितग्राही महिलाओं की सूची ऑनलाइन उपलब्ध करा दी जाएगी। सरकारी पोर्टल पर गैस उपभोक्ता नंबर, गैस कनेक्शन आईडी और लाड़ली बहना आईडी की सहायता से सूची में नाम देखा जा सकता है। पात्र हितग्राहियों की सूची में समय-समय पर संशोधन किया जाएगा।

ऑनलाइन पंजीयन के लिए लिंक पर क्लिक करें।

https://cmladlibahna.mp.gov.in

Previous Post Next Post