Rajasthan gas cylinder scheme : राजस्थान की नवनिर्वाचित भजन लाल शर्मा सरकार ने 450 रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर देने का ऐलान किया है। गरीब परिवार के सदस्यों को सस्ता गैस सिलेंडर देने की शुरुआत कर दी गई है। राजस्थान सरकार की गैस सिलेंडर योजना 1 जनवरी 2024 से लागू कर दी गई है।
Rajasthan gas cylinder price 450
आपको बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 450 रुपए में गैस का सिलेंडर देने का वादा किया था। सरकार बनने के बाद इस वादे को पूरा कर दिया गया है। पूर्व में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार 500 रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर दे रही थी। भाजपा की सरकार में 50 रुपए की और कमी कर दी गई है, यानी अब 450 रुपए में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा।
Rajasthan gas cylinder Yojana
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को ₹450 में गैस सिलेंडर मिलेगा। बीपीएल परिवारों को भी सस्ता गैस सिलेंडर दिया जाएगा। पात्र परिवारों को 1 साल में 12 गैस सिलेंडर सस्ती दर पर दिए जाएंगे। इससे ज्यादा सिलेंडर लेने पर पूरी कीमत देनी होगी।
राजस्थान गैस सिलेंडर रेट
आपको बता दें कि गैस सिलेंडर लेते समय आपको निर्धारित कीमत एजेंसी को देनी होगी। 450 रुपए से अधिक की भुगतान की गई राशि प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के अकाउंट में जमा करा दी जाएगी। अर्थात गैस उपभोक्ता को मात्र 450 रुपए की देने होंगे। शेष राशि सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जाएगी।