AFCAT 2024 : एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024



afcat notification : एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। कुल 317 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पदों में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच शामिल हैं। फ्लाइंग ब्रांच के लिए 38 पद, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के लिए 165 पद और ग्राउंड ड्यूटी नानटेक्निकल के लिए 114 पद निर्धारित किए गए हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 12वीं फिजिक्स और मैथ्स के साथ उत्तीर्ण हों। बीई या बीटेक में स्नातक डिग्री हासिल की हो। 

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 (IAF AFCAT 2024 Registration)

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए  30 दिसंबर 2023 तक आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक वेबसाइट विजिट जरूर करें। इन पदों पर आवेदक की आयु 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 (Indian Air Force job)

इंडियन एयरफोर्स रिक्रूटमेंट 2024 के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपए का शुल्क देना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के बराबर सेलरी मिलेगी। यानी 56100 रुपये से लेकर 177500 रुपये तक वेतना मिल सकता है।

AFCAT 2024 : एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का आवेदन

  • आवेदक इंडियन एयरफोर्स की वेबसाइट को ओपन करें।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर ही भर्ती के लिए आवेदन का लिंक मिल जाएगा।
  • भर्ती लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी सबमिट करें।
  • अब आपको अपनी आईडी और लॉग इन बनानी होगी। 


Previous Post Next Post